Lyrics
धूप टूट के काँच की तरह
ब देखा जाएगा
आँधियाँ कई दिल में हैं मेरे
ब देखा जाएगा
दिल है टूटा मेरा, मैं इश्क़ जलाकर आ गया
दिल है टूटा मेरा, मैं इश्क़ जलाकर आ गया
नी-सा-गा-रे-सा-नी, सा-गा-मा-पा
मा-पा-गा-मा, रे-सा-नी-सा, गा-रे-सा-नी-सा
आसमान में उड़ान है
धड़कन-धड़कन सुरूर में (दिल है टूटा)
नी-सा-गा-रे-सा-नी, सा-गा-मा-पा
मा-पा-गा-मा, रे-सा-नी-सा, गा-रे-सा-नी-सा
है जुनून में सुकून
ब ये दिल, ये दिल फ़ितूर में (दिल है टूटा)
नी-सा-गा-रे-सा-नी, सा-गा-मा-पा
मा-पा-गा-मा, रे-सा-नी-सा, गा-रे-सा-नी-सा
आँधी बन के आया हूँ
य्याश है
ना तो कारवाँ की तलाश है
ना तो कारवाँ की तलाश है
ना तो हमसफ़र की तलाश है
ना तो कारवाँ की तलाश है (दिल है टूटा)
आधी बातें आँखें बोले
पा-नी-सा-गा-रे-सा, नी-धा-पा
मा-गा-नी-गा-रे-नी-सा
आधी बातें आँखें बोले
बाकी आधी ख़ामोशी कह दे
हमज़बाँ की तलाश है
ना तो कारवाँ की तलाश है
ना तो कारवाँ की तलाश है
ना तो हमसफ़र की तलाश है
मेरा शौक़ तेरा दीदार है
यही उम्र-भर की तलाश है
मेरे हमक़दम है ये ज़मीं
मेरे हमक़दम है ये ज़मीं
मेरे हमक़दम है ये ज़मीं
मेरे हाथ में आकाश है
ना तो कारवाँ की तलाश है
ना तो कारवाँ की तलाश है
ना तो हमसफ़र की तलाश है
ना तो कारवाँ की तलाश है
दिल है टूटा मेरा, मैं इश्क़ जलाकर आ गया
नी-सा-गा-रे-सा-नी, सा-गा-मा-पा
मा-पा-गा-मा, रे-सा-नी-सा, गा-रे-सा-नी-सा
ना तो कारवाँ की तलाश है
नी-सा-गा-रे-सा-नी, सा-गा-मा-पा
मा-पा-गा-मा, रे-सा-नी-सा, गा-रे-सा-नी-सा
ना तो हमसफ़र की तलाश है
Related Songs